नूहं और गुरुग्राम में आठ नए मरीज आए, इनमें से चार जमाती, अब संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 43


पानीपत. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आठ नए पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 43 पर पहुंच गया। शुक्रवार को नहूं और गुरुग्राम में आठ नए मरीज सामने आए हैं, इनमें से चार जमाती बताए जा रहे हैं। नूहं में पॉजिटिव मिले जमाती केरल राज्य के हैं, जबकि गुरुग्राम में पॉजिटिव मिले 5 लोगों में से 2 महाराष्ट्र के हैं और एक उत्तरप्रदेश का है। बाकी गुरुग्राम के ही बताए जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को हरियाणा में 6 मरीज मिले थे इनमें से भी 5 जमाती थे।


सरकार ने टेली मेडिसिन के लिए शुरू की हेल्पलाइन
कोरोनवायरस के चलते हरियाणा सरकार ने पंचकूला में एक हेल्पलाइन कम कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस पर टेली मेडिसन सुविधा भी स्थापित की गई है। जो लोग इस समय अस्पताल में नहीं जा पा रहे, वे फोन करके सलाह ले सकते हैं। 


हरियाणा में दो लैबोरेट्री काम कर रही है, पांच को मंजूरी
हरियाणा में इस समय 2 लैबोरेट्री में कोरोना के सैंपल की जांच हो रही है। वहीं पांच प्राइवेट लैब को भी मंजूरी मिल गई है, इनमें जल्द टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा में 7346 आइसोलेशन बेड स्थापित किए गए हैं। 6 मेडिकल कॉलेज व 25 अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए रखा गया है। 1300 वेंटिलेटर मौजूद हैं, जबकि 200 नए वेंटिलेटर के ऑर्डर दिए गए हैं। 19 हजार पीपीई किट व 90 हजार एन95 मास्क हैं।


हरियाणा के  22 में से 10 जिलों तक पहुंचा कोरोना


हरियाणा में अभी तक सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में मिले हैं। यहां 15 केस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं फरीदाबाद में 6, पलवल में 4, पानीपत में 4, अम्बाला में 3, नूहं मे 3, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, हिसार में 1, रोहतक में 1 और सिरसा में 1 केस सामने आए हैं। 


13 मरीज हुए ठीक
अभी तक 13 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं। यहां से 9 मरीज, पानीपत में 2, फरीदाबाद में 1 और पलवल में 1 मरीज ठीक हुआ है।